पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर प्रशासन ने की तैयारी बैठक

0
579

केदारनाथ के कपाट 21 अक्टूबर को पूर्वाह्न साढ़े आठ बजे बंद होंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदार बाबा के दर्शन के लिए उत्तराखण्ड दौरे पर आएंगे। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित उत्तराखण्ड दौरे की तैयारियों के बारे में मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने बैठक की। प्रधानमंत्री 20 अक्टूबर को केदारनाथ जा सकते हैं।

इस संबंध में हुई बैठक में प्रधानमंत्री आगमन पर सुरक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन आदि व्यवस्थाओं को फुलप्रूफ बनाने के निर्देश दिए गए। प्लान पर भी विस्तार से चर्चा हुई। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री सीधे केदारनाथ जाएंगे। वहां पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वापस दिल्ली चले जायेंगे।

बताया जा रहा है कि वे नई केदारपुरी के निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के दौरे को हरी झंडी दे दी है।  बैठक में डीजीपी अनिल रतूड़ी, प्रमुख सचिव (गृह) आनंद बर्धन, सचिव (प्रोटोकाल) हरबंस सिंह चुघ, मुख्यमंत्री की सचिव राधिका झा, पर्यटन सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव (वन) अरविंद सिंह ह्यांकी, एडीजी अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।