काशीपुर, खनन कारोबारियों ने बैठक कर खनन बचाओ समिति का गठन किया । अमरवीर शर्मा को सर्वसम्मति से समिति का अध्यक्ष बनाया गया । अमरवीर शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की 80 प्रतिशत जनता प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से खनन के कार्य से जुड़ी हुई है। शासन की ओर से कोसी नदी में ढाई दर्जन खनन पट्टे स्वीकृत किए हैं, जिसमें फरवरी से जुलाई तक खनन चुगान का कार्य होता है।
उच्च न्यायालय ने चार माह के लिए खनन निकासी पर प्रतिबंध लगाए जाने से पट्टाधारकों के सामने किश्त चुकाने की समस्या खड़ी हो गई है। वहीं वाहन स्वामियों से किश्तों पर लिए गए वाहनों के पैसों की भरपाई नहीं हो पाएगी। खनन कार्य से ही हजारों श्रमिकों की रोजी-रोटी चलती है। इसके पश्चात उन्होंने कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को ज्ञापन भी सौंपा।
इस मामले में कोई बीच का रास्ता निकालने का अनुरोध किया। इस पर कैबिनेट मंत्री ने खनन कारोबारियों को बताया कि प्रदेश सरकार उच्चतम न्यायालय की शरण ले रही है तथा जल्द ही वैध खनन की अनुमति मिल जाएगी ऐसी उम्मीद है। क्योंकि प्रदेश में विकास के लिये एक भाग राजस्व के रूप में खनन से भी मिलता है ! जिसके लिये सरकार प्रयासरत है।