महक चहल से मंगनी हुई अश्मित पटेल की

0
969

एक तरफ रिया सेन की शादी की खबर आई, जो एक जमाने में अश्मित पटेल की गर्लफ्रेंड मानी जाती थीं और दूसरी तरफ खबर आई कि अश्मित पटेल ने अभिनेत्री महक चहल के साथ मंगनी कर ली है। महक चहल ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए इस खबर को सार्वजनिक किया, जिसमें उनके हाथों मे अश्मित की पहनाई मंगनी की अंगूठी नजर आ रही है।

दोनों इन दिनों एक साथ यूरोप में छुट्टियां मना रहे हैं और खबरों में बताया गया है कि पेरिस में अश्मित ने महक चहल को इस रिश्ते के लिए प्रपोज किया और महक के स्वीकार करने के बाद उनको अंगूठी भी पहना दी। दोनों के कॉमन दोस्तों के मुताबिक, छह महीने के अंदर दोनो शादी कर लेंगे।

बिग बॉस के घर में अश्मित का अफेयर पाकिस्तान की हीरोइन वीना मलिक के साथ चर्चित हुआ था। अमीषा पटेल के भाई अश्मित अपने करियर में फिल्में कम और अफेयर ज्यादा कर चुके हैं। दूसरी ओर 90 के दशक में आई फिल्म ‘नई पड़ोसन’ से बॉलीवुड का करियर शुरू करने वाली महक चहल नार्वे के पंजाबी परिवार से हैं और बिग बॉस के अलावा सलमान खान की फिल्म ‘वॉन्टेड’ में काम कर चुकी हैं। अश्मित ने सलमान की फिल्म ‘जय हो’ में काम किया था। दोनों ही खुद को सलमान खान के करीबी होने का दावा करते हैं।