जाली प्रमाण पत्र बनाने वाले हिरासत में 

0
603

अगर आपको कोई भी दस्तावेज बनाना हो तो किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने की जरुरत नहीं बल्कि काशीपुर के एक एसे सक्श से मिल सकते हैं जो किसी भी प्रकार का दस्तावेज या प्रमाम पत्र जाली तरीके से आसानी से बना लेता है, यही नहीं इनके पास सभी तरह की मोहरे भी है।

डीएम से लेकर एसडीएम और अन्य कई विभागों की नकली मोहरे भी इनके पास है जी हां काशीपुर पुलिस ने एेसे दो नटवरलालों को हिरासत में लिया है जिनके द्वारा सरकारी दस्तावेज जाली तरीके से बनाये जाते हैं। फर्जी दस्तावेज बनाने वाले शातिर गिरोह का काशीपुर पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए इसके पास से कई दर्जन मोहरे, और दस्तावेज जब्त किये हैं, इनके द्वारा किसी भी प्रकार के प्रमाण पत्र, लाईसेंस,आरसी, निर्वाचन आयोग के पहचान पत्र, मार्कशील, फिटनेस के जाली दस्तावेज बनाये जाते थे। जिसकी ऊची फीस भी इनके द्वारा ली जाती थी।

वहीं पुलिस ने इस गिरोह को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।बताया जा रहा है कि नेटवर्क में कई लोग शामिल है जो लोगों से आसानी से काम कराने के लिए फंसाते थे और फिर जाली दस्वावेज बनाकर असली रुप में देकर मनमानी फीस वसूलते थे, पुलिस ने बताया कि इन दो के अलावा भी जो भी लोग इस नेटवर्क से जुडे हैं सभी को पकडा जाएगा।