मानसिक रुप से कमजोर गुमशुदा व्यक्ति का शव खेत मे पड़ा मिला

0
838

थाना पटेलनगर को सूचना मिली कि कारबारी गाँव मे एक व्यक्ति का शव खेत मे पड़ा है। सूचना पर चौकी नयागांव से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा। मौके पर जाकर जानकारी करने पर शव की शिनाख्त गुमशुदा सन्दीप सिंह रावत, कारबारी, थाना पटेलनगर, उम्र 31 वर्ष, के रूप मे हुई।

मृतक /गुमशुदा की दिनांक 31/11/17 को थाना पटेल नगर पर गुमशुदगी दर्ज है। मृतक मानसिक रुप से कमजोर था तथा विगत 8/9 वर्षों से इधर-उधर घूमता रहता था। मृतक का शव औंधे मुंह खेत मे लगे आम के पेड़ की ठोस मेढ़ पर पडा था। मृतक के शरीर पर कोई खुली चोट नहीं पाई गई तथा मृतक की दाहिनी आंख चिड़िया आदि ने खा दी  तथा शरीर पर कीड़े पड़े हुए है।

शव करीब पांच-छह दिन पुराना लग रहा है। प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि मृतक शौच आदि के लिए खेत में गया एवं ठोकर लगने से पेड़ की ठोस मेढ़ में गिर गया और उसकी मृत्यु हो गयी। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।