गंगा तट पर जल मुर्गियां बनी आकर्षण का केन्द्र

0
1876

ऋषिकेश,  गंगा तट त्रिवेणी घाट पर इन दिनों जलमुर्गी श्रद्धालुओं के लिए कोतूहल का विषय बनी हुई है। नगर की ह्रदय स्थली त्रिवेणी घाट में अठखेलियां करते हुए जल मुर्गियों को पिछले एक सप्ताह से देखा जा रहा है। घाट पर स्नान करने आए श्रद्धालुओं की नजर जलक्रीड़ा करते हुए जैसे ही जल मुर्गियों की तरफ पड़ती है वह उसे काफी देर तक निहारते नजर आते हैं।

यह विशिष्ट पक्षी उत्तराखंड के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाता रहा है लेकिन पिछले दो वर्षों से इसके दीदार ऋषिकेश के लोगों को भी हो रहे हैं। जल मुर्गी अधिकांश रुके हुए जल तालाब और पोखरो में ही देखने को मिलती है। यह दीगर बात यह है कि त्रिवेणी घाट में इस समय बहाव बहुत कम है। गंगा में घटते जल की वजह से स्थिति कुछ तालाब जैसी भी हो रखी है, जिसकी वजह से जलमुर्गी को यहां का वातावरण पूरी तरह से मुफीद आ रहा है।

बताया जाता है कि जल मुर्गी का प्रिय भोजन छोटी मछली और हरी काई होती है, जिसकी भरमार इन दिनों गंगा तट त्रिवेणी घाट पर भरपूर है। इन सबके बीच अच्छी बात यह भी है कि खूबसूरत नजारों को अपने केमरे में कैद करने वालों के लिए भी जलमुर्गी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।