मनसे की धमकी के बाद ढीले पड़े मिका सिंह के सुर

0
527

राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से धमकी दिए जाने के बाद मिका सिंह के सुर ढीले पड़ गए हैं। सोशल मीडिया पर अपने एक वीडियो संदेश में मिका सिंह ने सफाई दी कि, ‘अमेरिका के शिकागो शहर में 13 अगस्त को उनका जो शो होने जा रहा है, वो भारत की आजादी की 70वीं सालगिरह मनाने के लिए होगा और इसमें भारतीय गाने ही वे गाएंगे।’ मिका सिंह ने इस वीडियो संदेश में मनसे और राज ठाकरे का भी उल्लेख करते हुए कहा कि, ‘मैं राज ठाकरे और सबको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मेरे शोज को लेकर मीडिया में गलतफहमी फैलाने की कोशिश की जा रही है। मैं भारतीय हूं और मेरे लिए देश सबसे पहले है।’

मिका सिंह ने जय महाराष्ट्र का नारा बुलंद करने से पहले मनसे की चित्रपट शाखा के प्रमुख अमेय खोपकर का भी जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अमेय से फोन पर बात करके उनकी गलतफहमी दूर कर दी है। मिका सिंह का ये विवाद सोशल मीडिया पर उनके उस वीडियो से शुरू हुआ था, जिसमें 12 अगस्त को अमेरिका के ह्यूस्टन में होने वाले शो में शामिल होने की अपील की गई थी। इस वीडियो के मुताबिक, ये शो 14 अगस्त को पाकिस्तान की आजादी मनाने के लिए हो रहा है और इसका नाम हमारा पाकिस्तान रखा गया है।

आज देर शाम अपने वीडियो संदेश में मिका सिंह ने इस बात का जिक्र भी नहीं किया कि क्या वे हयूस्टन वाले शो से खुद को अलग कर रहे हैं? ये वीडियो आने के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से जुड़े अमेय खोपकर ने सख्त लहजे में मिका सिंह को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने पाकिस्तान के शो में हिस्सा लिया, तो उनको महाराष्ट्र में कहीं भी शो नहीं करने दिया जाएगा।