जमीन मिलने पर मिनी एफटीआई बनाया जाएगा: धन सिंह रावत

0
667

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धन सिंह रावत रविवार को फिल्म फेस्टिवल कौतिक में शिरकत करने आए थे। उन्होंने कहा कि गढ़वाल और कुमाऊं में करीब 96 फिल्में बनाई गई हैं। फिल्म निर्माताओं से उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित फिल्म बनाने का आग्रह किया गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर जमीन मिल जाती है तो मिनी एफटीआई जरूर स्थापित किया जाएगा। शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए जल्द अस्थाई और स्थायी शिक्षकों की नियुक्तियां भी की जाएंगी। भीमताल परिसर को पूर्ण परिसर का दर्जा देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को उच्च शिक्षा विभाग की नैनीताल में प्रस्तावित बैठक में तय किया जाएगा।