खनन के सामान से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, दो की मौत

0
604

हरिद्वार। खनन से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली के अनियंत्रित होकर नदी में पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। घटना थाना श्यामपुर कोतवाली क्षेत्र की है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच कर रही है।

रविवार की सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली रवासन नदी में अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्राली रेत लेकर नदी से निकल रही थी। आेवर लोडिंग की वजह से यह हादसा होना बताया जा रहा है। मृतकों में लोकेश पुत्र चंद्रपाल और चरण पुत्र पूरण निवासीगण आलमसराय थाना नांगल जिला बिजनौर (यूपी) शामिल हैं।