चौरास मोटर पुल का धन सिंह रावत ने लिया जायजा

0
881

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने बहुप्रतीक्षित चौरास मोटर पुल का बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुल के 45 मीटर हिस्से पर पड़े लेंटर का जायजा लिया।

श्रीनगर विधायक व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही लोगों को इस पुल से आवागमन की सुविधा मिले, इसका प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है कि इस वर्ष के अंत तक पुल पर सुचारू रूप से आवागमन शुरू हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग के ईई सुरेश तोमर ने राज्य मंत्री डा. रावत को पुल पर लेंटर पड़ने व पुल निर्माण से संबंधित जानकारियां दीं।

उन्होंने बताया कि पुल के निर्माण में सुरक्षा व मजबूती का विशेष ध्यान रखा गया है। मंत्री डा. रावत ने लोनिवि के ईई को श्रीनगर की तरफ पुल के लिए जाने वाली एप्रोच रोड का काम भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। चौरास की ओर से बनने वाली एप्रोच रोड के बारे में उन्होंने कहा कि जल्द ही इस रोड का कार्य शुरू हो, सरकार की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए बजट भी स्वीकृत कर दिया गया है।