शिक्षा मंत्री की देखें हिन्दी, गलतियों से भर दिया निमंत्रण 

0
723

रुद्रपुर, प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के बेटे की शादी के विवाह के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले भोज के निमंत्रण पत्र में मौजूद गलतियां सोशल साइट्स पर सुर्खियों में हैं। लोगों ने उस पर कमेंट्स भी करने शुरू कर दिए हैं। दरअसल निमंत्रण पत्र में एक नहीं अनेक गलतियां हैं। हालांकि सबसे बड़ी गलती उस शख्स की है, जिसने निमंत्रण पत्र के मजनून को फाइनल किया।

 गौरतलब है कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने पुत्र के विवाह के उपलक्ष्य में 28 नवंबर को भोज का आयोजन रखा है। उनके निमंत्रण पत्र बंटने शुरू हुए तो किसी जागरूक व्यक्ति ने निमंत्रण पत्र में मौजूद खामियों पर गोलघेरा करके इंगित किया और सोशल साइट्स पर कार्ड की खामियों को उजागर किया। निमंत्रण पत्र में सूर्यकोटि, एवं, आशीर्वाद, प्रतिभोज, सायं, रिसोर्ट, दर्शनाभिलाषी, उज्जवल, अंकित जैसे शब्द गलत छपे हैं। हालांकि गलती उस शख्स की है, जिसने मजनून को फाइनल किया।

यूं तो निमंत्रण पत्र में गलतियां होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन निमंत्रण पत्र चूंकि के प्रदेश के शिक्षा मंत्री के बेटे के भोज का है, इसलिए यह कार्ड चर्चा में है। बहरहाल, निमंत्रण पत्र में मौजूद खामियां को लेकर लोग तरह तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।