सौंदर्यीकरण को लेकर मंत्री ने दिए अधिकारियों को निर्देश

0
566

हरिद्वार। राज्य के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने नगर निगम हरिद्वार के सौन्दर्यीकरण को लेकर जिला प्रशासन, लोनिवि, विद्युत, जल संस्थान आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों व अर्बन एंड ट्रांसपोर्ट प्लानिंग एक्सपर्ट के साथ शुक्रवार को बैठक की।

कौशिक द्वारा अर्बन एंड ट्रांसपोर्ट प्लानिंग एक्सपर्ट जगमोहन सिंह दत्ता द्वारा शहर सौन्दर्यीकरण को लेकर तैयार की गई रिपोर्ट का प्रोजेक्टर पर निरीक्षण किया गया। उन्होंने उप जिलाधिकारी हरिद्वार मनीष कुमार सिंह को निर्देश दिए कि वे 12 दिनों के भीतर ज्वालापुर के जटवाड़ा पुल से तहसील क्षेत्र तक सड़क मार्ग का अर्बन एंड ट्रांसपोर्ट प्लानिंग एक्सपर्ट, लोनिवि, विद्युत, सिंचाई, जल संस्थान, बीएसएनल, जल निगम आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त सर्वे कर कार्योंं की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देश दिए कि इस क्षेत्र के सड़क मार्ग में ऐसे स्थानों का चिह्नीकरण कर लिया जाए, जहां पर वेन्डर जोन, पार्किंग स्थल व डिवाइडर बनाए जा सकते हैं।
मंत्री ने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क मार्ग की जो भूमि विभाग की है, उसका सफेद अथवा पीली पट्टी से चिह्नीकरण कर लिया जाए, ताकि लोगों को यह पता रहे कि यह सरकारी भूमि है।उन्होंने यातायात को प्रभावित करने वाले वृक्षों को भी चिह्नित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी दीपक रावत, नगर आयुक्त नितिन भदौरिया, एडीएम ललित नारायण मिश्र, सचिव विकास प्राधिकरण बंशीधर तिवारी, एसडीएम मनीष कुमार सिंह, ईई यूपीसीएल वीएस पंवार, एजीएम बीएसएनएल कमलेश्वर मिश्रा, परियोजना प्रबन्धक निर्माण एवं अनुरक्षण ईकाई गंगा आरके जैन, एई लोनिवि आरपी नैथानी, एई सिंचाई निर्देश कुमार सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।