आँचल पशु आहार केंद्र पर मंत्री का छाप

0
743

प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं सहकारिता राज्यमंत्री धनसिंह रावत ने रुद्रपुर में किच्छा बाईपास स्थित आंचल पशु आहार निर्माणशाला में छापा मारा। छापे के दौरान स्टाक रजिस्टर के पन्नों पर कटिंग मिलने पर मंत्री ने नाराजगी जताई। साथ ही सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए।  मंत्री ने जाते वक्त यह संकेत दे गए कि जो कमियां मिली हैं उन पर कार्रवाई जरूर होगी। साथ ही उन्होंने कहा की पशु आहारशाला में सीसीटीवी कैमरे लगाने, बायोमैट्रिक हाजिरी दर्ज करने एवं आधुनिकीकरण करने के लिए 1.80 करोड़ रुपये अवमुक्त करने बात कही।

मंत्री के छापे से पशु आहार निर्माणशाला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया। उन्होंने पशु आहार संबंधी सामग्री की खरीद फरोख्त के बावत जानकारी ली तथा स्टाक रजिस्टर को देखा। स्टाक रजिस्टर में कई स्थानों पर कटिंग देखकर मंत्री का पारा चढ़ गया। उन्होंने बताया कि एक करोड़ अस्सी लाख रुपये से पशु आहार निर्माणशाला में सीसीटीवी कैमरे, पशु आहार निर्माणशाला को ऑन लाइन करने, बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने, पशु आहार निर्माणशाला के जीर्णोद्धार करने के लिए अवमुक्त किए जा रहे हैं। कहा कि पशु आहार निर्माणशाला ऑनलाइन होगी तो उसके ठेकों से संबंधित सभी जानकारियां सभी ठेकेदारों को मिल सकेंगी। उन्होंने बताया कि पशु आहार निर्माणशाला में 54 कर्मचारी हैं, जिनके पटल हर पांच साल में बदले जाएंगे, ऐसी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने पशु आहार के कट्टे पर सरकार ने किसानों को राहत देते हुए सौ रुपये की छूट दी है।