नाबालिक की जमकर पिटाई

0
544

रुद्रपुर। चोरी और नसे का आरोप लगाते हुए कुछ दंगों ने एक नाबालिक को अर्द्ध नग्न कर जमकर पीटा। इतना ही नहीं पिटाई के बाद उसका वीडियो बनाकर फेसबुक और सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल कर दिया गया। इससे छात्र और उसके परिजनों के अवसाद में आ जाने जैसी स्थिति बन गई है। इधर, मामले में पुलिस प्रशासन भी गंभीर हो चला है।

जनपद के शक्तिगढ़ नगर पंचायत स्थित टैगोर नगर निवासी सुनील हलदार का 12 वर्षीय पुत्र मिथुन हलदार है। मिथुन स्थानीय स्कूल का छात्र है। उसे बीते दिवस कस्बे के ही अपने को बाहुबली समझने वाले कुछ दबंग लोग उठा ले गए और उसे एक सार्वजनिक स्थल पर ले जाकर अद्र्ध नग्र कर दिया। इसके बाद उसकी जूते चप्पलों से जमकर पिटाई की गई। रोते चीखते इस नाबालिग छात्र मिथुन पर दबंगों को कतई तरस नहीं आया और उसे पीटते रहे। उस पर नशाखोरी करने और चोरी करने का इल्जाम लगाया, जबकि पीडि़त छात्र चोरी और नशा न करने की बात कहता रहा, लेकिन दबंग कतई नहीं पसीजे। इसी दौरान वहां काफी लोग एकत्र हो जाने से दबंग पीडि़त मिथुन को किसी से शिकायत न करने की चेतावनी देते हुए चले गए। दिलचस्प यह है कि इस पूरे घटनाक्रम की बाहुबलियों ने वीडियो तैयार की। इस वीडियो को तैयार करने के बाद इसे फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल कर छात्र को समाज में बेइज्जत करने का काम किया गया। बाहुबलियों के इस तरह के वीडियो वायरल से कम से कम यह संदेश तो गया है कि  उनके द्वारा यह कार्रवाई उसे सुधारने की तो नहीं हो सकती। हां उसे सरेआम बदनाम जरूर कर दिया गया जो उसके भविष्य को सदैव कलंकित करता रहेगा। इस तरह के समाज में वीडियो वायरल की जानकारी जब पीडि़त और उसके परिजनों को हुई तो वे खासे खिन्न दिखाई दिए। चूंकि इस तरह का वीडियो उनके बच्चे के भविष्य को दोराहे पर लाकर खड़ा कर सकता है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने अभी तक तहरीर नहीं मिलने के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं होना बताया है।