नशीला पदार्थ खिलाकर किया नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार

0
585

वादनी ने कैंट थाना में लिखित तहरीर दी कि 10/08/17 को उनकी नाबालिग पुत्री को 2 युवक, शुभम व अभिनव ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ बलात्कार किया गया व  उनकी पुत्री की अश्लील फोटो खींचकर तथा वीडियो क्लिप तैयार कर उसे ब्लैकमेल किया गया।

18/09/17 को पीड़िता पुनः घर से कहीं चली गई व 20/09/17 को घर वापस आयी तो उससे इस संबंध में जानकारी की गई तो उसने पूरे घटनाक्रम से वादनी को अवगत कराया गया। लिखित तहरीर के आधार पर थाना कैंट में उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक कुसुमलता पुरोहित के सुपुर्द की गयी।

शुभम कौशिक व अभिनव चौधरी को थाना वसंत विहार देहरादून के दून फिलिंग स्टेशन वाली गली के पास, चकराता रोड से आज गिरफ्तार किया गया, जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।