मसूरी में नाबालिग के साथ बलात्कार

0
980

उत्तराखंड के मसूरी शहर की एक नाबालिग से बलात्कार की घटना सामने आई है। पीड़िता के परिजनों ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

12वीं क्लास में पढ़ने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके जान पहचान के एक युवक ने बाइक मे उसे घर छोड़ने के लिए कहा। इसके बाद युवक ने उसे बहला फुसलाकर कोल्ड ड्रींक में नशीला पदार्थ मिलाकर किशोरी को पीला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसने किशोरी के साथ बलात्कार किया और नाबालिग को जंगल में छोड़कर खुद फरार हो गया।

युवती के घरवाले उसे ढ़ूढते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और जब युवती को होश आया तो उसने अपनी आपबीती परिवार वालों को सुनाई जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली में लिखित तहरीर में दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

एसआई बीडी जुयाल ने कहा कि इस घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक दीप राज को गिरफ्तार कर लिया है और आईपीसी 376, 328 और चाईल्ड सेक्शुल हरासमेंट के अंर्तगत 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। पीड़िता को मेडिकल के लिए देहरादून भेजा गया है।