काशीपुर शहर को हादसों का इन्तजार

0
834
शायद काशीपुर शहर को हादसों का इन्तजार है, जहां कभी भी आग लगने से बडा हादसा हो सकता है, लेकिन बजाय उपाय करने के अधिकारी है कि काम करने को तैयार नहीं है। तभी तो अग्निसमन विभाग के गम्भीर मुद्दों को अधिकारी नजर अंदाज कर रहे हैं।
पिछले तीन माह से अग्निशमन विभाग एसडीएम महोदय से शहर के दुकानों और माल में आवश्यक उपकरण लगाने और सुरक्षा मानकों को पुरा कराने के लिए गुहार लगा रहा है। लेकिन एसडीएम महोदय ने जवाब तो दिया मगर तीन माह बाद जबकि अग्निशमन विभाग कई बार एसडीएम से व्यापार मण्डल और प्रबन्धकों के साथ बैठक करने की बात कह चुका है जिससे आग की घटनाओं पर तुरन्त काबू पाया जा सके।
जबकि अग्निशमन विभाग के सामने सबसे बडी चुनोती है शहर के अंदर प्रवेश करना है। अतिक्रमण और जाम के चलते समय पर ना पहुंचपाना विभाग का दर्द है, लेकिन इनके लिए आवश्यक कार्यवाही करने वाले अधिकारी है कि कार्यवाही करने को तैयार नहीं है।