”मिस इंडिया आडिशन देहरादून”, 8 अप्रैल को होगा

    0
    811

    अगर आप में जुनून है और आप अपने और उत्तराखंड के लिए कुछ करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। आने वाले 8 अप्रैल को फेमिना मिस इंडिया का आडिशन अब आपके अपने शहर देहरादून में होने वाला है।इस आडिशन की होस्ट बालीवुड की अदाकारा व पूर्व मिस इंडिया नेहा धूपिया होंगी।

    मिस इंडिया का आडिशन एफबीबी बिग बाज़ार, कपूर टावर देहरादून में होगा।ऐसा पहली बार होगा जब मिस इंडिया का आडिशन पूरी पब्लिक के लिए खुलेगा और इसमें कोई भी भाग ले सकेगा। इस आडिशन में उत्तराखंड की टाप तीन माडल्स को गोल्डेन टिकट मिलेगा, जिस के जरिए उत्तराखंड की यह तीन माडल 16 अप्रैल दिल्ली में होने वाले स्टेट जोनल सेरेमनी, लीला ऐंबिऐंस कनवेंशन होटल में भाग ले सकेंगी।

    नेहा धूपिया के लिए यह पहला मौका नहीं होगा कि वह कोई शो होस्ट करेंगी, एमटीवी के चर्चित रियेलिटी शो रोडिज़ में भी नेहा धूपिया ने अपनी दमदार छाप छोड़ी है। इस शो को होस्ट करने के विषय में नेहा कहती हैं कि यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि मुझे इस शो को होस्ट करने का मौका मिला।नेहा ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात हैं कि मैं इस आडिशन को होस्ट कर रहीं । मैं पूरी कोशिश करुंगी की इस शो में हिस्सा लेने वाली लड़कियों की मदद कर सकूं।

    मिस इंडिया के लिए फाइनल तक पहुंचने वाली माडल्स को अलग अलग पड़ावों, सेशन और बड़े बड़े नामों के साथ इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिलेगा।

    तो अगर आप भी मिस इंडिया बनने का सपना देखती है तो यह तारीख नोट कर लें और अपनी किस्मत आजमाने के लिए आडिशन देने जरुर पहुंचे ।