टीवी में आए मिथुन पुत्र मिमोह

0
522

फिल्मों में अपेक्षित सफलता न मिलने के बाद कलाकारों का छोटे परदे का रुख करने की परंपरा नई नहीं रही है। इसी कड़ी में अब मिठुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह का नाम भी जुड़ने जा रहा है। खबर मिली है कि मिमोह अब एक टीवी सीरियल में काम करने जा रहे हैं।

खबर के मुताबिक, गामा पहलवान पर बनने जा रही टीवी सीरिज में मिमोह काम करने जा रहे हैं। इस सीरिज में सलमान के छोटे भाई सोहेल खान, जो ट्यूबलाइट में उनके भाई के रोल में थे, वे भी होंगे। इस सीरिज की शूटिंग पंजाब के अमृतसर में होगी। गामा पहलवान अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले जीत गए थे, लेकिन जब देश का बंटवारा हुआ, तो वे पाकिस्तान चले गए थे। उनकी जिंदगी पर एक चैनल एक सीरिज बना रहा है, जो एक तरह से बायोपिक होगी। पहले इस पर फिल्म बनाने का विचार भी हुआ था।

मिठुन के बेटे मिमोह का कैरिअर 2008 में फिल्म जिमी से शुरु हुआ था। पहली फिल्म के बाद हांटेड, लूट और एनीमी फिल्मों में काम किया। एनीमी में तो उनके साथ पापा मिठुन भी थे, लेकिन मिमोह को कभी किसी फिल्म में कामयाबी नहीं मिली, तो अब वे टीवी पर आ रहे हैं।