सीएम का कहीं हैप्पी बर्थडे तो कहीं मुर्दाबाद

0
639

रुद्रपुर, कहीं हेप्पी बर्थ डे तो कहीं मुर्दाबाद हो रही थी सीएम साहब कि, कांग्रेस ने सीएम के जन्म दिन पर भी उनके मुर्दाबाद के नारे लगाना नहीं छोडा और उनका पुतला तक दहन कर दिया, कांग्रेसियों  ने  भाजपा सरकार द्वारा हिंदू संस्कृति के प्रमुख त्यौहारों करवा चौथ, गोवर्धन, भैया दूज, होलिका दहन व रक्षाबंधन आदि के घोषित अवकाशों को रद्द किए जाने के खिलाफ युवा कांग्रेसियों ने डीडी चौक पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत का पुतला दहन कर रोष व्यक्त किया। इससे पूर्व युवाओं ने मुख्यमंत्री मुर्दाबाद, भाजपा सरकार मुर्दाबाद के जोरदार नारे लगाए।

युवा कांग्रेस नेता सुशील गाबा ने कहा कि भाजपा ने अभी तक हिंदू धर्म का सबसे बड़ा नुक्सान किया है। भाजपा हिंदूहित की बात केवल कागजों में करती है, धरातल पर वह केवल हिंदुओं को मूर्ख बनाने व उनकी पीठ पर छुरा घोंपने का कार्य कर रही है। पहले राम मंदिर, फिर धारा 370 के बाद अब उत्तराखंड में हिंदू समाज के साथ धोखा करते हुए हिंदू संस्कृति के प्रमुख त्यौहारों करवा चौथ, गोवर्धन, भैया दूज, होलिका दहन व रक्षाबंधन आदि के घोषित अवकाशों को रद्द कर दिया गया है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।