यमुनोत्री विधानसभा के स्कूलों को फर्नीचर के लिए मिलेंगे 60 हजार

0
730

यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्कूल में फर्नीचर की व्यवस्था के लिए 60 हजार रुपये देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने जीआईसी चिन्यालीसौड़ को अतिरिक्त तीन लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने यह घोषणा राजकीय इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में सोमवार को 57वीं जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन के दौरान की।

57वीं जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को राइंका चिन्यालीसौड़ के खेल मैदान में यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने किया। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के पहले दिन चिन्यालीसौड़ और नौगांव ब्लॉक के धावकों का दबदबा रहा। इस दौरान यमुुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने यमुनोत्री क्षेत्र के प्रत्येक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्कूल में फर्नीचर के लिए 60 हजार रुपये देने की घोषणा की। साथ ही जीआईसी चिन्यालीसौड़ को अतिरिक्त तीन लाख रुपये देने की घोषणा की।

विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि खेल हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल हमारे शारीरिक विकास के लिए जरूरी है। इस दौरान सब जूनियर बालक 600 मीटर दौड़ में राइंका खरादी नौगांव के विवेक ने पहला और राइंका गुंदियाटगांव पुरोला के पंकज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग बालक की 800 मीटर दौड़ में राइंका राजगढ़ी नौगांव के प्रवेश ने बाजी मारी। जबकि दूसरे स्थान पर बिरजा इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ के अंकित रावत रहे।

सीनियर बालक की 800 मीटर दौड़ में राइंका जोगत चिन्यालीसौड़ के राहुल पहले और राइंका डुंडा के अर्जुन सिंह दूसरे स्थान पर रहे। जूनियर बालिका 800 मीटर दौड़ में राइंका बनचौरा चिन्यालीसौड़ की करीना पहले और बालिका हाईस्कूल कफनौल नौगांव की सोनम दूसरे स्थान पर रहीं। सब जूनियर बालिका वर्ग की 600 मीटर दौड़ में राइंका खालसी चिन्यालीसौड़ की संजना पहले स्थान पर रहीं, जबकि दूसरे स्थान पर राइंका बर्नीगाड नौगांव की कुसुम रहीं। सीनियर बालिका 800 मीटर में राइंका नौगांव की मीरा ने बाजी मारी, दूसरे स्थान पर राइंका खालसी की मकानी रहीं।