ये हैं वो विधायक जिन्होने अपनी ही सरकार पर उठाई उंगली

0
978
कभी विपक्ष में होने का हवाला देकर विकास कार्य ना होने का रोना रोने वाले विधायक अब अपनी ही सरकार में बजट ना होने की दुहाई देकर विकास कार्य ना होने की बात कहकर अपनी ही सरकार पर उंगली ऊठा रहे हैं। जिसमें से एक है काशीपुर के विधायक हरभजन सिंह चीमा, जिनके अनुसार काशीपुर की सड़कें बदहाल हैं मगर बनाने के लिए बजट नहीं है। उनका कहना है कि पिछली कांग्रेस सरकार ने भाजपा का विधायक होने के नाते काशीपुर क्षेत्र की पुरी तरह से अंदेखी की, मगर अब भाजपा की सरकार में भी जितने धन की जरुरत थी वो नहीं मिल पाया है जिससे क्षेत्र की सडकों कि स्थिती बदहाल बनी है।
विधायक चीमा ने तो यहां तक कह दिया कि उन्ही की सरकार में मिला बजट उनके लिए उंठ के मुंह में जीरे के बराबर है, लिहाजा जहां काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में सडकों की लगातार हो रही बदहाली से जहां आम जनता त्रस्त है वहीं क्षेत्रीय विधायक धन का रोना रोकर सडकों के निर्माण ना होने की बात कह रहे हैं। वहीं अब हरभजन सिंह चीमा के इस बयान ने अपनी ही सरकार पर उंगली उठाकर विपक्ष को घर बैठे एक मुद्दा जरुर दे दिया है।