विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए भरा नामांकन

0
1364

ऋषिकेश विधानसभा के तीन बार विजेता प्रेमचंद अग्रवाल ने अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन। ऋषिकेश से तीसरी बार बड़ी जीत तर्ज की प्रेम चंद्र अग्रवाल 14 ,900 वोटों से यह सीट जीती है। विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का विधानसभा अध्यक्ष बनाना तय। विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए आज भरा नामांकन।

बुधवार को प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा सचिव के सामने नामांकन किया, इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, मदन कौशिक, और प्रकाश पंत सहित अन्य विधायक भी मौजूद रहे।स्पीकर पद के लिए कांग्रेस की तरफ से किसी ने भी नामांकन नहीं किया है।गुरुवार को स्पीकर के लिए विधानसभा में चुनाव प्रक्रिया की जाएगी।कांग्रेस की तरफ से किसी का नामांकन ना भरे जाने और बीजेपी के 57 विधायक होने के नाते प्रेमचंद अग्रवाल का स्पीकर बनना लगभग तय माना जा रहा है।गौरतलब है कि उत्तराखंड की नई सरकार बनने के बाद विधानसभा का पहला सत्र शुक्रवार से शुरु होगा।सत्र शुरु होने से पहले उसके बेहतर संचालन के लिए स्पीकर का चुनाव किया जाता है।

गुरुवार को मतदान के जरिए नया स्पीकर चुन लिया जाएगा।स्पीकर पद को लेकर पिछले दो-तीन दिनों से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, और बाकी मंत्रीयों के बाच सलाह मशवरा चल रहा था।लेकिन मंगलवार को विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रेमचंद अग्रवाल के नाम पर सहमति बना ली गई था।इसके साथ ही स्पीकर के नामों में प्रेमचंद अग्रवाल के अलावा पूर्व स्पीकर व पूर्व मंत्री हरबंश कपूर,पूर्व मंत्री बिशन सिंह चुफाल व बंशीधर भगत का नाम भी दावेदारों में लिया जा रहा था।

prem chand agarwal