लैपटॉप-मोबाइल चोर गिरफ्तार

0
628

देहरादून के अभिषेक नौटियाल ने थाने पर आकर तहरीर दी की वह और उसके तीन दोस्त अभिषेक घोष, महेश, भरत ङीअाईटी  कॉलेज में इंजीनियरिंग के छात्र है और यहाँ पर अंसल कॉलोनी में किराये पर रहते है। आज दोपहर 2 बजे वह चारो एग्जाम देने कॉलेज चले गए और शाम को 5 बजे जब वापस अपने कमरे मेें आये तो देखा की ताला टुटा हुआ है और कमरे से 3 लैपटॉप (सोनी, डैल, एप्पल कंपनी के) और 2 मोबाइल फ़ोन चोरी हो गए है। इस सम्बन्ध में  मु.अ.स. 118 /17 धारा 454 ,380 अापीसी पंजीकृत किया गया।

अज्ञात चोरो की तलाश के लिये पुलिस अधीक्षक नगर ने टीम का गठन किया गया।  गठित टीम ने अभियुक्त गणों की तलाश के लिये आस पास के सीसीटीवी कैमरे चेक किये गए तो एक नीले रंग की एवेंजर मोटर साइकिल में 2 युवक चोरी के लैपटॉप आदि लेकर जाते हुए दिखाई दिए।

टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त कासिफ शेख व 2 किशन कमल को चोरी किये गए 3 लैपटॉप और 2 मोबाइल फ़ोन के साथ चोरी की घटना में प्रयोग की गयी मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया ।