आई.एम.ए परिसर में मॉक ड्रिल

0
591

आगामी 9 दिसंबर 2017 को आई.एम.ए में होने वाली पासिंग आउट परेड के दृष्टिगत आई.एम.ए परिसर में एक मॉक ड्रिल की गयी। मॉक ड्रिल में आतंकवादियों द्वारा आई.एम.ए परिसर में घुसपैठ कर गोलाबारी की घटना को अंजाम दिया गया।

WhatsApp Image 2017-12-01 at 19.17.26

इस दौरान आर्मी, एंटी टेरेरिस्ट दल, बम निरोधक दस्ता द्वारा उक्त घुसपैठ  की घटना को नाकाम करते हुए आतंकवादियों को मौके पर ही ढेर किया गया।

उक्त मॉक ड्रिल में आर्मी, आतंकवाद निरोधक दस्ते, बम निरोधक दस्ते के अतिरिक्त डॉग स्कॉड, स्थानीय पुलिस के द्वारा प्रतिभाग किया गया।