मोहन भागवत पहुंचे हरिद्वार, मुख्यमंत्री ने की मुलाकात

    0
    654

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत सोमवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर हरिद्वार पहुंचे। यहां वो सूरत गिरी बंगला में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

    mohan bhagwat

    आज भागवत का जन्म दिवस है, जो सादगी पूर्वक धार्मिक विधि-विधान से मनाया जाएगा। इस अवसर पर वह कारगिल के शहीद परिवारों को सम्मानित भी करेंगे। जिसके लगभग दो घंटे के बाद पतंजलि योगपीठ के लिए प्रस्थान करेंगे।

    हरिद्वार में दोपहर 12 बजे के बाद, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संघ प्रमुख से मुलाकत कर सरकार के कामकाज के बारे में जानकारी दी। संघ के एजेंडे पर चर्चा हुई व इस दौरान भाजपा सहित संघ के तमाम वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।