संघ प्रमुख मोहन भागवत 11 को आएंगे हरिद्वार

0
680

राष्ट्रीय स्वयंसेवक के सरसंंघचालक मोहन भागवत 11 सितम्बर को हरिद्वार में आयोजित ”संत स्वाधयाय संगम” सम्मेलन में भाग लेने के लिए आएंगे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल ने बताया कि भारतीय संस्कृति की दिव्यताओं पर चिंतन एवं विश्लेषण के लक्ष्य से ”संत स्वाधयाय संगम” नाम से यह संत सम्मेलन कार्यक्रम सात सितम्बर से शुरू है जिसका समापन 11 सितम्बर को होगा। इस सम्मेलन में देश भर के संत भाग ले रहे है। इसी कार्यक्रम में सरसंघचालक जी का एक एकदिवसीय प्रवास के तहत हरिद्वार 11 सितम्बर को शताब्दी एक्सप्रेस से सुबह 11 बजे आएंगे और शताब्दी से ही फिर वापस लौट जाएंगे।

संघ प्रमुख के आगमन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और संघ के वरिष्ठ अधिकारियों के एक अलग से सरकार के कार्यो को लेकर बैठक की चर्चा है। हालांकि संघ की ओर से ऐसी बातों खारिज किया जा रहा है।