मोहनपुरा में जल्द ही खुलेगा पुलिस चेक पोस्ट

0
581

रुड़की। रुड़की क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर जल्द ही मोहनपुरा में एक चेक पोस्ट खुलने जा रहा है। मोहनपुरा में चेक पोस्ट खुलने से आसपास के लोगों को बहुत फायदा होगा और साथ ही साथ अपराधियों पर भी अंकुश लगाने का प्रयास किया जाएगा।

मोहनपुरा क्षेत्र में चेक पोस्ट खुलने से लोगों को बहुत राहत मिलने के आसार हैं और अपनी परेशानियों को लेकर आसपास के लोग पुलिस के पास जा सकते हैं। कुछ दिनों पहले ऐडीजीपी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों की बैठक कर निर्देश दिए थे कि क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए और क्षेत्रवासियों की परेशानियों को देखते हुए नई चौकियां और चेक पोस्ट खोले जाएं। जल्द ही सिविल लाइन और मंगलोर थाने के बीच में मोहनपुरा पुलिस चेक पोस्ट खुलने जा रहा है। इस संबंध में सीओ स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि यह चेक पोस्ट खुलने से लोगों को बहुत राहत मिलेगी। किसी व्यक्ति को कोई परेशानी है या सूचना देनी है तो वहां संपर्क कर सकता है, जिसका समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। साथ ही पुलिस का पूरा प्रयास होगा कि अपराध पर पूरी तरह से शिकंजा कसा जाए।