पुलिस लाईन में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया

0
644

पुलिस लाईन देहरादून में एसएसपी, देहरादून निवेदिता कुकरेती कुमार ने अधिकारीयों /कर्मचारियों का सैनिक सम्मेलन एव तदोपरान्त मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।

सम्मेलन के दौरान एसएसपी द्वारा सभी कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण के लिये सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। सम्मेलन में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एसएसपी ने बताया कि, “त्यौहारो के सीजन के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रो में भीड़-भाड़ वाले स्थानों को चिन्हित कर समुचित संख्या में पुलिस बल नियुक्त करना सुनिश्चित करें। साथ ही थानों को आवंटित पी.ए.सी बल की निर्धारित बीट चयनित कर उन्हे उसी बीट पर गतिशील रखा जायें। इसके अतिरिक्त दीपावली के पर्व के अवसर पर लगने वाली पटाखों की दुकानों के सम्बन्ध में जारी किये गये दिशा निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करे तथा पूर्व में निर्धारित स्थानों पर ही दुकानो लगाने की अनुमति दी जाये।”

इसके अतिरिक्त भीड़- भाड़ वाले इलाकों, जहाँ पर बड़े दमकल वाहन नही जा सकते है, उन स्थानों को चिन्हित कर ऐसे स्थलों पर छोटे दमकल वाहन /मो.साईकल को पूर्व से ही नियुक्त कर लिया जाए ताकि किसी अप्रिय घटना होने पर कार्यवाही की जा सके। इस दौरान उनके द्वारा पुलिस लाइन देहरादून के आवासीय परिसर में पूर्व में किये गये औचक निरीक्षण के दौरान अपने आवासों व उसके आसपास अच्छी साफ- सफाई रखने वाले पुलिस कर्मीयों को पुरस्कृत किया गया।

मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान एसएसपी दून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के दृष्टिगत रैश डाईविंग करने वाले सिटी बस/ विक्रम चालको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करने तथा सभी बस संचालकों व ट्रांसपोर्टरों की थाने में मीटिंग बुलाकर उन्हे निर्धारित गति से वाहन चलाने तथा लेफ्ट टर्न को खाली रखने की हिदायत देने  के लिये निर्देशित किया गया।

इसके अतिरिक्त पुलिस कंट्रोल रुम प्रभारी को रात्री में प्रमुख चौराहों/ स्थानों पर सी.सी.टी.वी कैमरों की सहायता से संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिये गये। साथ ही अवैध खनन व ओवरलोडिंग में नियमित रूप से चेकिंग व चालानी कार्रवाई करने, पुराने नकबजनों के सत्यापन, वांछितों की गिरफ्तारी, सम्मन/वारंट की तामील व उनका नियमित रिकॉर्ड मेंटेन रखने, लंबित मामलों के जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये।

विगत 2 माह से अधिक अवधि के लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों के जल्द निस्तारण तथा लम्बित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया। साथ ही सभी राजपत्रित अधिकारीयों को अपने अपने सर्किल में एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाकर अधिक समय से लम्बित चल रही विवेचनाओं के समय बद्ध निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

माह सितम्बर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा भविष्य में भी उनसे इसी प्रकार से अपने कर्तव्य का निष्ठापूर्वक पालन करने की अपेक्षा की गयी।