कृषि को बढ़ावा देने महीने में चार दिन लगेगा चौपाल

0
678

देहरादून, प्रदेश में कृषि को बढ़ावा देने और पहाड़ी क्षेत्रों में किसानों को जागरूक करने के मकसद से अब हर सप्ताह में एक दिन न्याय पंचायत स्तर पर चौपाल का आयोजन किया जाएगा। राज्य के कृषिमंत्री सुबोध उनियाल ने इसके आयोजन के लिए कृषि अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।

मंत्री उनियाल के निर्देशानुसार सप्ताह में एक दिन और प्रत्येक माह में चार दिन सभी न्याय पंचायतों में चैपाल का आयोजन किया जाएगा। कृषि उद्यान पशुपालन, डेयरी, मत्स्य व सहकारिता विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी भी शिरकत करेंगे। इन चैपालों में आईएमए विलेज योजना की अन्य योजनाओं से युगपतिकरण, स्वरूप, चकबन्दी करने एवं कृषकों की आय को दोगुनी करने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया जाएगा।

साथ ही चैपालों में वहां की क्षेत्रीय आवश्यकता के अनुरूप काश्तकारों से इन विषयों पर जानकारी ली जाएगी। योजनाओं के स्वरूप के बारे में भी किसानों को विस्तार से अवगत कराया जाएगा।