निमोनिया से 80 से अधिक बकरियों की मौत

0
619

गोपेश्वर। चमोली जिले के विकास खंड जोशीमठ में निमोनिया से पीड़ित 80 से अधिक बकरियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पेचिस लगने के बाद बकरियों की मौत हो रही है।

जोशीमठ विकासखंड के बड़गांव, सलूड डुंग्रा व पैनी में बीते एक सप्ताह से बकरियों के मरने का सिलसिला जारी है। पशुपालकों का कहना है कि बकरियों को पहले पेचिस लग रही है। उसके बाद बुखार आ रहा है। वहीं पशु चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बताया कि बकरियों को निमोनिया की बीमारी हो रही है। पशुपालक विक्रम सिंह, वीरेंद्र सिंह समेत अन्य पशुपालकों की बकरियों की मौत होने से पशुपालकों के सामने संकट पैदा हो गया है।
पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आरएस राणा का कहना है कि हमने बकरियों का परीक्षण किया है। बकरियों में निमोनिया की शिकायत मिल रही है। गांवों में टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है। इससे बकरियों की मौत पर नियंत्रण भी हुआ है।