पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर की पति की हत्या

0
654

करीब एक साल से लापता चल रहे भाजपा नेता राजेश मान की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक संपत्ति विवाद में खुद उनके ही बेटे ने वारदात को अंजाम दिया था। बाद में शव को खटीमा ले जाकर शारदा नहर में फेंक दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज घटना से पर्दा उठाते हुए राजेश मान की पत्नी और बेटे के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य आरोपी राजेश मान का बेटा फरार है। मान की लाश तो बरामद नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस ने घटना के पुख्ता साक्ष्य हासिल करने का दावा किया है।

29 अगस्त 2016 को भाजपा नेता राजेश मान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। आखिरी समय उन्हें बेटे मानव चौधरी के साथ देखा गया था। राजेश मान की पत्नी सीमा चौधरी की ओर से रम्पुरा चौकी में पति की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। 11 माह से पुलिस राजेश मान का पता लगाने में जुटी थी, लेकिन परिवार वालों के बार-बार बयान बदलने और कोर्ट का सहारा लेने से खुलासा करने में अड़चन आ रही थीं। पुलिस ने पुख्ता सुबूत जुटाने के बाद मान की हत्या में राजेश मान की पत्नी सीमा चौधरी तथा उसके पुत्र मानव के दोस्त आशू उर्फ अशहर निवासी सितारगंज को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले उनसे कई दौर में पूछताछ की जा चुकी थी।

बताया जाता है पुलिस के बुलाने पर आशू उर्फ अशहर के गायब होने से पुलिस का शक गहरा गया था। पुलिस इसी दिशा में लगी और मेहनत रंग लाई। शुक्रवार को आशु की पकड़ने के बाद उससे सख्ती से पूछताछ हुई तो वह टूट गया और उसने पूरी घटना पुलिस के सामने बयां कर दी। एसएसपी डा. सदानंद दाते ने घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि 29 अगस्त को मानव चौधरी अपने पिता राजेश मान के साथ घूमता रहा। इस दौरान उसका दोस्त आशू भी उसके साथ था। किच्छा मार्ग पर एक निजी कालेज से काम निपटाने के बाद वह आरटीओ कार्यालय पहुंचे। इस दौरान मानव पिछली सीट पर बैठा था जबकि उसकी फोर्ड फिगो कार यूके 04 एन 3892 को आशु चला रहा था। आरटीओ कार्यालय से कार्य निपटाने के बाद अचानक मानव ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से ड्राइवर सीट के बगल में बैठे राजेश मान को दो गोली मार दीं। एक गोली राजेश मान के सिर में लगी और दूसरी शीशे में छेद करते हुए बाहर निकल गई। राजेश की लाश को वह कार से खटीमा के पास ले गए और वहां उसे नहर में फेंक दिया। उसके बाद दोनों चोरगलिया होते हुए रात करीब साढे़ ग्यारह बजे हल्द्वानी मानव के घर पहुंचे। मानव ने अपनी मां सीमा चौधरी को राजेश मान की हत्या के बारे में बताया। सीमा ने भी मानव के कदम को सही बताते हुए कहा कि राजेश मान ने उसका जीवन नरक बन दिया था। षडयंत्र में शामिल आशु से घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने राजेश की पत्‍‌नी सीमा चौधरी को भी हिरासत में ले लिया।

एसएसपी सदानन्द दाते ने बताया कि राजेश मान की हत्या करने वाले उनके बेटे मानव की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। वह अधिक दिन तक पुलिस से बच नहीं पाएगा। पुलिस ने हत्या से संबंधित साक्ष्य भी जुटा लिए हैं। पुलिस को राजेश मान के लाइसेंसी रिवाल्वर की भी तलाश है। वह मानव के पास ही है।