बिछड़े बेटे की तलाश में दर-दर भटक रही मां

0
557

कांवड़ मेले में बिछड़ गए बेटे की तलाश में एक मां दर-दर भटक रही है। पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद भी अब तक बेटे का कुछ पता नहीं चलने पर बेबस मां ने सिटी मजिस्ट्रेट से गुहार लगायी है।

सिटी मजिस्ट्रेट से बेटे को ढूंढने की गुहार लगाने आयी पंजाब के राजपुरा की रहने वाली पिंकी ने बताया कि वह अपने 12 वर्षीय बेटे करण के साथ कांवड़ लेने हरिद्वार आयी थी। 15 जुलाई को मोतीबाजार में करण भीड़ में कहीं गुम हो गया। काफी तलाशने के बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसकी सूचना नोट कर ली, लेकिन बेटे को अभी तक ढूंढ नहीं पायी।
पिंकी ने बताया कि उसके पति का देहांत हो चुका है। वह खुद दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाती है। बेटा करण उसका इकलौता सहारा है। बेटे को ढूंढने में उसके पैसे भी खत्म हो चुके हैं। भूखी प्यासी रहकर ही बेटे को ढूंढने की कोशिशों में लगी हुई है।
गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए कांवड़ मेले में आयी लाखों की भीड़ में कई लोग गुम हो चुके हैं। मेला समाप्त होने के बाद परिजन उनकी तलाश में लगे हुए हैं। सूचना मिलने पर कुछ लोगों को पुलिस ने ढूंढ भी निकाला है, लेकिन कुछ लोग अब भी लापता हैं जिनकी तलाश में परिजन दिन रात पुलिस व थानों के चक्कर लगा रहे हैं।