मां ने बेटी को तीन हिस्सों में काटा, मौत

0
1151

देहरादून, कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक सौतेली मां ने अपनी ही बेटी को तीन टूकड़ों में काट मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं मां ने अपनी करतूत को छिपाने के लिए बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराकर पुलिस को बरगलाने की कोशिश भी की। पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाली तो मामला संदिग्ध नजर आया और पुलिस सच तक पहुंची। पुलिस ने हत्यारोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है।

शुक्रवार शाम शहर कोतवाली पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया। एसपी सिटी प्रदीप राय ने जानकारी दी कि, “60/2 अंसारी रोड निवासी मीनू कौर पत्नी स्व. अजीतपाल ने सात फरवरी को कोतवाली नगर में अपने बेटी प्राप्ति आहूजा(21) के दिल्ली जाने के बाद गायब होने की जानकारी दी। तहरीर में मीनू कौर ने दिल्ली रवाना होने के बाद बेटी से दो बार मोबाइल पर बात होने की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी तो प्राप्ति के फोन की लोकेशन लगातार उसके घर पर ही मिली।” इससे पुलिस को मामला संदिग्ध लगा और पुलिस ने शुक्रवार को प्राप्ति की मां मीनू कौर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में मीनू टूट गई और उसने अपनी बेटी की हत्या करने की बात कबूल की। इसके बाद पुलिस ने मीनू की निशानदेही पर उसके घर से प्राप्ति का शव बरामद किया।

आरोपी मीनू ने पुलिस को बताया कि, “सौतेली बेटी बाप की मौत के बाद से उसके कहने सुनने में नहीं थी और इसको लेकर लगातार उनके बीच झगड़ा होता था। इसी को लेकर विवाद बढ़ता गया और छह फरवरी की रात मामला तूल पकड़ा तो आवेश में उसने बेटी को धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने पुलिस को बरगलाने के लिए गुमशुदगी दर्ज कराई।” 

निर्ममता से की हत्या
मां के रूप में एक हत्यारा सामने आने से पूरा शहर सकते में है। आवेश में भले ही गोली मारकर या अचानक हुए हादसे में मौत हो जाए, लेकिन प्राप्ति की हत्या में मामले में हत्यारे की निर्ममता सामने आई। आरोपी मां ने बेटी को तीन हिस्सों में खुखरी से काटा। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने खुखरी रखकर पत्थर से प्राप्ति को काटा।