पर्वतारोही लवराज के गृह क्षेत्र में जोरदार स्वागत

0
650

एक बार नहीं बल्कि छह बार एवरेस्ट फतह कर चुके पद्मश्री लवराज धर्मसत्तू का गुरुवार को उनके गृह क्षेत्र मुनस्यारी में नागरिक अभिनंदन हुआ। अभिनन्दन समारोह से गदगद लवराज ने क्षेत्र के युवाओं को जहां पर्वतारोहण के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया। वहीं उन्होने कहा कि पहाड के युवाओं का पलायन रोकने के लिए जरुरी है कि वो अपने रोजगार के साधन अपने ही पहाड में तलाशें।

नागरिक अभिनंदन समारोह में खुशाल धर्मसत्तू, तारा पांगती, मनोहर दरियाल, ईश्वर कोरंगा आदि ने कहा कि दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर छह बार फतह कर लवराज ने न केवल मुनस्यारी बल्कि पूरे देश को विश्व स्तर पर गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के लोगों के प्रेरणास्रोत है। समारोह में बोलते हुए लवराज ने कहा कि अपने गृह क्षेत्र में सम्मानित होने से उन्हें नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने पर्वतारोहण के क्षेत्र में कैरियर की जानकारी देते हुए युवाओं से इस क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया। उनकी धर्मपत्नी रीना कौशल धर्मसत्तू ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र के लोगों में साहसिक खेलों के लिए नैसर्गिक प्रतिभा होती है। युवाओं को अपनी प्रतिभा का उपयोग करते हुए इस क्षेत्र में आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि लवराज और वे युवाओं को इस क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव मदद को तैयार हैं।