‘केदारनाथ’ का पहला मोशन पोस्टर हुआ जारी

0
687

एकता कपूर की प्रोडक्शन कंपनी बालाजी में बनने जा रही फिल्म ‘केदारनाथ’ का पहला मोशन पोस्टर सोमवार को सोशल मीडिया पर जारी किया गया। इस फिल्म से सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान का बालीवुड में लांच होने जा रहा है। उनके हीरो सुशांत सिंह राजपूत होंगे। फिल्म की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर कर रहे हैं, जो रिश्ते में एकता कपूर के कजिन ब्रदर लगते हैं और इससे पहले काय पोचे और फितूर जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। अभिषेक ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में सारा के साथ सुशांत के कुछ फोटो जारी करते हुए बताया कि दोनों फिल्म की पटकथा की रीडिंग में व्यस्त हैं।


सितंबर से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी और अगले साल मार्च या अप्रैल में इसे रिलीज किया जाएगा। फिल्म के मोशन पिक्चर में सिर्फ फिल्म का टाइटल ही नजर आ रहा है। सारा अली खान को पहले करण जौहर की कंपनी में बनने वाली फिल्म स्टूडेंट्स आफ द ईयर के सीक्वल में लांच किया जाना था, लेकिन सारा की मां अमृता सिंह के साथ सारा की ड्रेसेज और किसिंग सीन को लेकर हुए मतभेदों के बाद सारा को इस फिल्म से अलग कर दिया गया। उनकी जगह करण जौहर की कंपनी की फिल्म में चंकी पांडे की बेटी अनन्या को कास्ट किया गया है।