गोपेश्वर, उद्योग स्थापित करने के लिए युवा बेरोजगारों व स्थानीय काश्तकारों को जागरूक करने के लिए जिले में चल रहे अभियान के अंतर्गत भीमतला में बुनकरों तथा कालेश्वर में स्वयं सहायता समूहों के साथ कार्यशाला आयोजित की गई।
केंद्र व उत्तराखंड सरकार की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति (एमएसएमई) के तहत कार्यशाला में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक डा. एमएस सजवाण ने उद्यम स्थापना के बारे में जानकारी दी। बताया कि पखवाडे का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक बेरोजगारों को बैंकों के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार की औद्योगिक नीतियों, कार्यक्रमों व योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर उद्यम स्थापना के लिये पीएमईजीपी एवं एमएसएमई नीति से सब्सिडी युक्त ऋण उपलब्ध कराकर स्वरोजगार से जोडना है।
कहा कि इस योजना के तहत 40 लाख तक का ऋण कम ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। कहा कि जिले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम स्थापना की भरपूर संभावनाऐं है, जिसको तलाशने की आवश्यकता है।