उत्तराखंड पुलिस के मुकेश रावत ने लाॅस एन्जिलिस में जीता रजत पदक

0
809

बुधवार को कैलिफोर्निया के लाॅस एन्जिल(यूएसए) में आयोजित “वर्ल्डस पुलिस एण्ड फायर गेम्स 2017” में उत्तराखण्ड पुलिस के मुख्य आरक्षी मुकेश रावत द्वारा 5000 मीटर की दौड़ 15 मिनट 07 सैकण्ड के समय में दौड़कर द्वितीय स्थान (रजत पदक) प्राप्त किया गया।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कण्ट्रोल बोर्ड के सचिव/ए.डी.जी.अशोक कुमार ने रजत पदक जीतने पर हेड काॅंस्टेबल मुकेश को बधाई दी तथा बताया कि पदक जीतकर प्रदेश तथा उत्तराखण्ड पुलिस का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है।

इससे पहले भी मुकेश रावत द्वारा 60वीं आॅल इण्डिया पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2011(दिल्ली) में 5000 मीटर व 10000 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक तथा वर्ल्डस पुलिस एवं फायर गेम्स-2013(बेलफास्ट, नीदरलैण्ड) में 10000, 5000 व 3000 मीटर की दौड़ में क्रमशः स्वर्ण, रजत तथा काॅस्य पदक प्राप्त किये गए हैं।

साथ ही बताया गया कि वर्तमान में कैलिफोर्निया के लाॅस एन्जिल में  07 अगस्त से 16 अगस्त तक “वर्ल्डस पुलिस एण्ड फायर गेम्स 2017” का आयोजन चल रहा है जिसमें उत्तराखण्ड पुलिस की ओर से बाॅडीबिल्डिंग खेल में 03 प्रतिभागी मुख्य आरक्षी मुकेश पाल, आरक्षी अमित छेत्री तथा आरक्षी तेजेन्दर सिंह द्वारा भी प्रतिभाग किया जा रहा है।