कुछ खास और अलग है मुकेश का पेंटिंग स्टाईल

0
1880

तस्वीरों की सबसे खास बात है कि वह आपको समय से पीछे लेकर जाते हैं और अगर तस्वीरें हाथ से बनाई गई हो तो मज़ा दोगुना हो जाता है। ऐसे ही एक युवा कलाकार हैं ऋषिकेश के मुकेश नेगी। उम्र केवल 22 साल लेकिन जब वह अपने पेटिंग ब्रश से कुछ बनादें तो ऐसा लगता है मानो किसी अनुभवी व्यक्ति ने चित्रकारी की हों।जी हां मुकेश एक बहुत ही युवा और उम्दा कलाकार हैं और अपनी पेंटिंग से उन्होंने हर किसी का मन मोह लिया है।

शुरुआती शिक्षा ऋषिकेश से लेने के बाद मुकेश ने देेहरादून से बी.कॉम किया है।परिवार में माता-पिता और भाई हैं।मुकेश की चित्रकारी की खास बात है वह अपने स्टाईल में पेंट करते हैं।

shoe design painting

बचपन से कला के बेहद शौकीन मुकेश ने शुरुआत कार्टून बनाकर की और समय के साथ उन्होंने पोर्ट्रेट में स्केचिंग करना शुरु किया।बदलते वक्त और अपने हुनर से मुकेश हर बार कुछ अच्छा और नया करना चाहते थे और अब वह ना केवल कागज की शीट पर पेंटिंग करते हैं बल्कि जूते और कपड़े पेंट करना भी मुकेश के हुनर का शानदार प्रदर्शन है।मुकेश से हुई टीम न्यूजपोस्ट से बातचीत में उन्होंने बताया कि, “उन्होने अपने दोस्तों के लिए जूते पेंट किए हैं और वह अपने दोस्तों के बीच बहुत लोकप्रिय है। दरअसल लोग पेंट तो करते हैं लेकिन जूतों पर पेंट करना वो भी बिना सीखे यह अविश्वसनीय है।लेकिन मुकेश वाकई में जूते और कपड़े पेंट करना पसंद करते हैं।”

अपने जूनुन को पूरा करने के लिए मुकेश हर रोज़ कुछ ना कुछ बनाते हैं और कहते हैं कि आने वाले समय में चाहे जो भी नौकरी करे पेटिंग करना मैं नहीं छोड़ सकता और हमेशा कुछ ना कुछ नया करता रहूंगा।

painting 3

टीम न्यूजपोस्ट से बातचीत में युवा कलाकार मुकेश कहते हैं कि, “एक शैली में पेंट नही करता बल्कि हर चीज में अपना हाथ आजमाता हूँ। चाहे वह चारकोल,पोस्टर,एक्रेलिक पेंटिंग,पेन,टैटू,इंक और हर तरह की चित्रकारी करना पसंद करता हूँ।” मुकेश को अपने पेंटिंग क्षेत्र में बहुत ज्यादा सहयोग ना मिलने के कारण वह फाईन आर्ट की डिग्री ना ले सके लेकिन फिर भी उनकी चित्रकारी किसी फाईन आर्ट की डिग्री धारकों से कम नही है।मुकेश कहते हैं कि, “जैसे कि ज्यादातर लोग सोचते हैं कि पेंटिंग और चित्रकारी का ज्यादा स्कोप नहीं मुझे भी यह आए दिन सुनने को मिलता है लेकिन फिर भी मैं बिना पेंट किए नहीं रह सकता।”

मुकेश जो अपने ब्रश से करते हैं वह वाकई सराहनीय है और टीम न्यूजपोस्ट मुकेश को उनकी पेंटिंग के लिए बहुत सारी शुभकानाएं देता है।