शाह एंड टीम ने मुन्ना सिंह केे घर किया स्वादिष्ट लंच

0
727

सुर्खियों में बना अमित शाह का दो दिवसीय उत्तराकंड दौरा पहले से ही तूल पकड़े हुआ था।लेकिन आज जब शाह ने देहरादून मुन्ना सिंह के घर भोजन किया तो यह कार्यक्रम पूरा सा हो गया, आपको बता दें कि बलबीर रोड पर रहने वाले पेशे से ड्रायक्लीनर का करने वाले मुन्ना सिंह ने अमित शाह और बीजेपी के कुछ सदस्यों को होस्ट किया।खास बात यह हैं कि मु्न्ना सिंह का नाम कल ही बीजेपी ने फाईनल किया और एक दिन की तैयारी में मुन्ना सिंह ने आज शाह एंड को होस्ट किया।

गैरतलब हैं कि अमित शाह के साथ ही सीएम त्रिवेंद सिंह रावत,पार्टी अध्यक्ष अजय भट्ट,शिव प्रकाश,श्याम जाजू सहित कुल पांच लोगों ने दलित परिवार के यहां दिन का खाना खाया।खाने में शाह और टीम को पूरी, रोटी, आलू की सब्जी, मिक्स वेज, सलाद, रायता और चटनी परोसी गई।

शाह का दलित के घर खाने की वजह हैं उनका कार्यक्रम जिसके अंर्तगत वह हर राज्य में एक दलित के यहां लंच कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने राजस्थान,हरियाणा,यूपी और दूसरे राज्यों में भी यह कार्यक्रम किया है, दलितों को पारंपरिक रुप से कांग्रेस का वोटर माना जाता था लेकिन इस चुनाव में माना जा रहा कि बीजेपी को सभी ने दिल खोल के वोट दिया है।

इसकी पीछे बात जो भी हैं लेकिन कयास यह लगाए जा रहे हैं कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है।