‘मुन्ना भाई 3′ में फिर हंसाने और गुदगुदाने आ रही है मुन्ना और सर्किट की जोड़ी

0
879

मुन्ना भाई एमबीबीएस’ और ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ से दीवाना बना चुकी संजय दत्त और अरशद वार्सी की जोड़ी एक बार फिर साथ में नजर आएगी। यह जोड़ी किसी और फिल्म में नहीं बल्कि ‘मुन्ना भाई 3’ में लोगों को हंसाने के लिए आ रही है। हांलाकि इसके पहले ‘मुन्ना भाई चले अमेरिका’ फिल्म आने की खूब चर्चा थी, लेकिन फिर फिल्म का निर्माण हो नहीं सका।

फिल्म में सर्किट का किरदार निभा चुके अरशद वार्सी ने बताया कि स्क्रिप्ट का आईडिया तैयार है। मैं इस फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। अरशद ने बताया कि संजय दत्त की बायोपिक के खत्म होने के बाद ‘मुन्ना भाई 3’ पर काम शुरू होगा। राज कुमार हिरानी निर्देशित दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

उन्होंने कहा ‘मुन्ना भाई चले अमेरिका’ फिल्म नहीं बन पाने का दुख है मुझे, वह एक जबरदस्त कांसेप्ट था। लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि ‘मुन्ना भाई 3’ का निर्माण जरूर होगा।