मर्डर की ये तस्वीर देख दहल जायेंगे आप

0
921

नैनीताल जिले के रामनगर में भारत गैस एंजेसी मालिक विशाल गोयल की उसके ही कर्मचारी ने हत्या कर दी । हत्या की खबर से व्यापारियों में रोष देखने को मिला । रामनगर के मुख्य बाजार में सन्नाटा छा गया है । गौरतलब है की रामनगर के व्यापारी विशाल गोयल का अपने ही कर्मचारी नरेंद्र कड़ाकोटी से सैलरी को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते गैस एजेंसी डीलर विशाल ने उसे दो दिन पूर्व नौकरी से निकाल दिया था। गैस एजेंसी मालिक विशाल आज सुबह जब गैस एजेंसी पहुंचा तो अचानक आरोपी नरेंद्र वहां आ धमका और अपनी सैलरी को लेकर पूर्व मालिक से झगड़ने लगा । आरोपी नरेंद्र ने अचानक चाकू निकाल लिया और उसपर वार करने लगा । जिससे बचने की भी उसने भरपूर कोशिश की । विशाल ने ताबड़तोड़ वार से बचने के लिए एजेंसी कार्यालय से बाहर दौड लगा दी। लेकिन आरोपी भी उसके पीछे भागा और कई हमले कर दिये। जिससे विशाल गंभीर रुप से घायल हो गया। विशाल को नगर के ही एक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे काशीपुर रैफर कर दिया गया। बाद में काशीपुर में व्यापारी विशाल गोयल ने दम तोड दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।