पेपर मिलकर्मी की हत्या का राजफाश

0
926
काशीपुर, स्कूटी लूटकांड में गिरफ्तार किये गये अभियुक्त द्वारा पेपर मिलकर्मी के सिर में डंडा मारकर की गयी लूट की घटना कबूल किये जाने पर पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के कब्जे से चाकू, तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डा. जगदीश चन्द्र ने पत्रकारों को बताया कि, “बीती 17 दिसम्बर को मौहल्ला कटरामालियान निवासी विनीत कुमार पुत्र सुरेश कुमार ने पुलिस में सूचना दर्ज कराते हुए कहा कि 3 दिसम्बर को उसके बडे भाई बाबू को डयूटी पर जाते वक्त रामनगर रोड पर अज्ञात लोगों ने सिर पर डण्डा मारकर घायल कर दिया।
उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी।”
इस पर मामले की जांच एसएसआई राजेश यादव को सौंपी गयी। पुलिस के मुताबिक दौराने जांच व बीते दिवस आईटीआई थाना पुलिस द्वारा स्कूटी लूटकांड में गिरफ्तार किये गये अभियुक्त जुबैर अली द्वारा पूछताछ में अपने साथी रामनगर रोड पर एसआरएफ फैक्ट्री  के पीछे स्थित शांति नगर निवासी सौरभ शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा तथा कुमांऊ कालौनी कचनाल गाजी निवासी मलकीत सिंह उर्फ मीत पुत्र कृपाल सिंह के साथ मिलकर इस घटना को करना कबूला गया। इस पर पुलिस ने मिलकर्मी बाबू की मौत के मामले में उसके भाई द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर धारा 394/304 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया।
एएसपी ने बताया कि, “मुखबिर की सूचना पर रामनगर रोड पर अनन्या होटल से आगे सोना फार्म के गेट के पास बने भवन के पीछे लूट की योजना बनाते 315 बोर के दो तमंचों, चार जिंदा कारतूस व दो चाकूओं समेत सौरभ शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा, हरविंदर सिंह उर्फ खन्ना पुत्र लखविंदर सिंह, कार्तिकेय दीक्षित पुत्र केशव किशोर दीक्षित निवासीगण शांतिनगर, एसआरएफ फैक्ट्री के पीछे रामनगर रोड काशीपुर तथा कुमांऊ कालौनी कचनाल गाजी निवासी मलकीत सिंह उर्फ मीत पुत्र कृपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया। थाने लाकर इन लोगों से की गयी कड़ी पूछताछ में सौरभ व मलकीत ने अपने साथी जुबेर के साथ रामनगर रोड पर 3 दिसम्बर को साईकिल सवार बाबू के सिर में लूट के इरादे से डंडा मारकर उसका पर्स व रूपये लूटना स्वीकार किया तथा मृतक से लूटा गया पर्स रामनगर रोड में आम के बाग में बनी गुमटी से बरामद कराया।” पुलिस के मुताबिक पर्स में मृतक की फोटो व पहचान पत्र मिले हैं।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई राजेश यादव, एसआई दिनेश फत्र्याल, जयपाल सिंह, एसओजी के कां. कैलाश तोम्क्याल, देवेन्द्र बिष्ट, गिरीश काण्डपाल, खीम सिंह, तथा कां. देवेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, अनुज त्यागी, जगदीश फत्र्याल, शंकर टम्टा व संदीप नेगी शामिल रहे।