स्व. इंद्र कुमार की अंतिम फिल्म का म्यूजिक लांच

0
637

दिवंगत अभिनेता इंद्र कुमार की अंतिम फिल्म के तौर पर रिलीज होने जा रही फिल्म ‘क्रीना’ का म्यूजिक लांच मुंबई में एक समारोह मे किया गया। अरबाज खान और जरीन खान इस समारोह के मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी।

समारोह में दो मिनट का मौन रखकर इंद्र कुमार को श्रद्धांजलि दी गई। कुछ ही समय पहले दिल का दौरा पड़ने से अभिनेता इंद्र कुमार का निधन हो गया था। उनकी इस अंतिम फिल्म का निर्माण हरविंद सिंह चौहान और अर्चना चौहान ने किया है। श्यामल के मिश्रा इस फिल्म के निर्देशक हैं। दिलीप सेन ने इसमें संगीत दिया है।

फिल्म की प्रमुख भूमिकाओं में दीपशिखा नागपाल और शाहबाज खान, सुधा चंद्रन, ट्यूनिशा शर्मा, सुदेश बैरी के साथ पर्थ सिंह चौहान हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं है। माना जा रहा है कि दिसंबर में इसे रिलीज किया जाएगा।