एमडीडीए वीसी से मिले मसूरी विधायक जोशी

0
737

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों संग मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनय शंकर पाण्डे से मसूरी में विकास कार्य कराये जाने के सम्बन्ध में भेंट की।
शनिवार को क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मसूरी विधायक गणेश जोशी एमडीडीए वीसी से भेंट कर बंद पड़े कार्यो को चालू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए निविदायें कई बार जारी की गई लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण वह काम आज तक धरातल पर नहीं उतर सका। उन्होनें प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से क्षेत्र की कुछ महत्वपूर्ण कार्य एवं मुख्यमंत्री की घोषणाओं को प्राथमिकता पर निष्पादित किये जाने की बात कही।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनय शंकर पाण्डेय ने विधायक जोशी को विश्वास दिलाते हुए कहा कि पूर्व में निरस्त निविदाओं को दोबारा से लगाया जाएगा और मसूरी क्षेत्र के महत्वपूर्ण कार्य एवं मुख्यमंत्री घोषणाओं को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित किया जाएगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, दीपक पुण्डीर, ग्राम प्रधान राकेश शर्मा सहित एमडीडीए के अधीक्षण अभियंता अनिल त्यागी, अधिशासी अभियंता एसएस नेगी उपस्थित रहे।