सीएम की घोषणा के पांच महीने बाद भी नहीं सुलझी पानी की समस्या, पेयजल मंत्री से मिले जोशी

0
590

देहरादून, मसूरी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा चार पेयजल योजनाओं की घोषणा के बाद भी क्षेत्र में पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है। सीएम की घोषणा के पांच माह बाद भी कार्य प्रराम्भ नहीं हो पाया है। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मामले का संज्ञान लेते हुए सोमवार को पेयजल मंत्री प्रकाश पंत से मुलाकात की। उन्होंने जोशी को आश्वस्त करते हुए सचिव पेयजल को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरुप स्वीकृति जारी कर कार्य प्रारम्भ किया जाए।

विधायक जोशी ने बताया कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र अर्न्तगत 17 और 21 जून 2017 को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चार विभिन्न पेयजल योजनाओं के लिए घोषणा की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्य शुरू नहीं हुआ है। गल्जवाड़ी पेयजल योजना, गंगोल पंडितवाड़ी पेयजल योजना, मसूरी पेयजल योजना के कोल्टी में तीनों स्टेजों में पम्पिंग प्लांट बदलने तथा राइजिंग मेन डालने का कार्य सहित गढ़ी कैंट में ट्यूबवेल निर्माण व ओवरहैड टैंक का निर्माण किया जाना है।

जोशी ने पेयजल मंत्री से मुलाकात कर मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुरुप पेयजल योजनाओं के निर्माण के लिए विभाग को निर्देशित किए जाने का अनुरोध किया है। पंत ने सचिव पेयजल को कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं।