मसूरी के जंगल में मिली महिला की लाश का हुआ खुलासा

0
1072

मसूरी में जुलाई में मिली महिला के शव को लेकर पुलिस ने बङा खुलासा किया है।एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने मसूरी में घटना का खुलासा करते हुए कहा कि, “महिला के साथ नौ लोगो ने सामुहिक ब्लात्कार कर हत्या की थीहत्या में शामिल नौ लोगो में पुलिस ने पांच लोगो को गिरफ्तार कर लिया है, चार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन कर जांच चल रही है।

mussoorie murder 2

20 जुलाई को मसूरी के चुनाखाला के जंगल में पेङ से लटकी महिला की लाश के खुलासे में पुलिस को बङी सफलता मिली है, बिहार के सितामणि के रहने वाले मजदूरो ने एक साथ महिला के साथ सामुहिक ब्लात्कार कर गला दबाकर हत्या कर दी थी, पहचान छुपाने के लिए आरोपियों ने महिला का चेहरा तेजाब से जला दिया था, लेकिन पुलिस ने मोबाईल सिम के सहारा हत्यारों को पकङने में कामयाबी हासिल की।

आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 302 ,201,के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। मृतक महिला के परिजन उज्जवल दास ने आरोपियों के खिलाफ कङी कारवाई की मांग की।