देहरादून। पेयजल निगम की ओर से दो महीने पहले ही तैयार किया गया नलकूप क्षेत्र की करीब ढ़ाई हजार की आबादी को गंदे पानी की आपूर्ति कर रहा है। लोगों की शिकायत के बाद जल संस्थान और एडीबी विंग के अधिकारियों ने पूरी पाइप लाइन छान मारी, लेकिन कहीं लीकेज नजर नहीं आया। इसके बाद जब नलकूप का निरीक्षण किया, तब हकीकत नजर आई।
दरअसल, एडीबी विंग ने बलबीर रोड व आसपास के क्षेत्र में हाल ही में पानी की नई पाइप लाइन डाली है। जबकि, पेयजल निगम ने मोहिनी रोड पर दो माह पूर्व नए नलकूप का निर्माण किया। इससे बलबीर रोड स्थित ओवरहैड टैंक को भरकर क्षेत्र में पानी की सप्लाई शुरू की गई। एडीबी विंग ने नई लाइन में हाल ही कनेक्शन कर पानी की आपूर्ति शुरू की है। तभी से लोगों के घरों में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। पहले लोगों ने गंदे पानी आने की शिकायत जल संस्थान को की, तब पता चला कि फिलहाल लाइन का संचालन एडीबी विंग कर रहा है। फिर एडीबी विंग को शिकायत की गई, इस पर अधिकारियों ने पूरी नई लाइन की जांच कर डाली, लेकिन कहीं लीकेज नहीं मिली।
दो-दो विभागों द्वारा भी कार्रवाई न होने से निराश लोगों ने पेयजल मंत्री को इसकी शिकायत की। शिकायत के बाद जल संस्थान व एडीबी विंग के अधिकारियों ने लाइन का निरीक्षण कर नलकूप की जांच की, वहां जाकर पता चला कि यह गंदा पानी सीधे नलकूप से आ रहा है। बता दें कि फिलहाल यह नलकूप जल संस्थान को हैंडओवर नहीं हुआ है। इसलिए इसका संचालन पेयजल निगम द्वारा ही किया जा रहा है। शिकायत के बाद अब निगम ने नलकूप को ठीक करने का काम शुरू किया है। पेयजल निगम अधीक्षण अभियंता एनएस बिष्ट ने बताया कि ‘शिकायत आने के बाद नलकूप को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है। जल्द ही नलकूप को ठीक कर शिकायत को खत्म कर दिया जाएगा।