नैनीताल के ए.डी.एम.प्रशासन की हृदयगति रुकने से मौत

0
781

नैनीताल के ए.डी.एम.प्रशासन जे.एस.राठौड़ का हृदयगति रुकने से देहांत हो गया है। मृदुलभाषी राठौड़ ओक पार्क स्थित अपने सरकारी आवास में रहते थे । रात दस बजे उन्होंने खाना खाया और सो गए जिसके बाद उनके निजी कर्मचारी आनंद सिंह ने उठाया तो वो नहीं उठे । आनंद सिंह के अनुसार सवेरे 7:30 बजे जब उसने साहब को उठाया तो वो निर्जीव और ठन्डे पड़े थे । जिसके बाद उसने पड़ोसियों और प्रशासन से जुड़े लोगों को इसकी सूचना दी । ए.डी.एम.राठौर शुगर, ब्लड प्रेसर समेत कुछ अन्य बिमारियों से ग्रसित थे जो ढ़ेर सारी दवाइयाँ लिया करते थे । ए.डी.एम.के परिजनों को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद उनकी पत्नी व् अन्य सगे सम्बन्धी लगभग 10:40 पर नैनीताल पहुंचे । उनकी बड़ी बेटी आयुषी ‘निक्की’ राठौर डी.एस.बी.कैंपस में बी.एस.सी.प्रथम वर्ष की छात्रा है और उसका आज प्रैक्टिकल था जहाँ से उन्हें वापस बुला लिया गया । ए.डी.एम.के दो बेटे छह वर्षीय आरब और 14 वर्षीय हैप्पी हैं जो अपनी माँ के साथ रुद्रपुर में रहते हैं । ए.डी.एम.की पत्नी सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं । ए.डी.एम.के पार्थिव शरीर को संभवतः हरिद्वार में अंत्येष्टि के लिए ले जाया जाएगा । ए.डी.एम.मूल रूप से हरिद्वार के ज्वालापुर के रहने वाले थे।
2009 के पी.सी.एस.अधिकारी थे जे.एस.राठौर । उनकी पहली पोस्टिंग पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में बतौर एस.डी.एम.हुई थी । इसके बाद वो एस.डी.एम. टनकपुर और फिर चम्पावत जिले के ए.डी.एम. बनाए गए थे । इसके बाद उनका तबादला 2016 में नैनीताल ए.डी.एम.के रूप में हुआ था । राठौर उत्तराखण्ड प्रशासनिक सेवा में आने से पहले आई.वी.आर.आई.बरेली में टैक्नीशियन का काम किया करते थे ।
ए.डी.एम.के आवास में पुलिस के आला अधिकारीयों के साथ प्रशासनिक अमला भी जुटा हुआ है । सी.डी.ओ.प्रकाश चंद, सचिव झील विकास प्राधिकरण श्रीश कुमार, कार्यकारी तहसीलदार प्रियंका रानी, ए.टी.आई. की प्रशसनिक अधिकारी डा.मंजू पाण्डे आदि कई अधिकारी मौजूद रहे । पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मॉर्टम की तैयारी कर ली है । ओक पार्क में सम्बन्धियों और पड़ोसियों का ताँता लगना शुरू हो गया है ।