नंदा लोकजात का हुआ आगाज

0
765

उत्तराखंड के चमोली जिले के विकास खंड घाट के कुरूड़ में हर वर्ष आयोजित होने वाली नंदादेवी लोकजात का रविवार को मां नंदा देवी की पूजा अर्चना के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरुआत हुई। कुरूड़ मंदिर से मां नंदा की दोनों डोेलियां कैलाश के लिए रवाना हो गई है।

नंदादेवी लोकजात का शुभारंभ करते हुए क्षेत्र के विधायक मगन लाल शाह ने कहा कि नंदादेवी लोकजात को भव्य रूप दिया जाएगा। अब तक राजनीतिक उपेक्षाओं के चलते कुरूड़ मंदिर की अनदेखी हुई है। लेकिन अब नंदादेवी मंदिर कुरूड़ को पर्यटन के मानचित्र पर दर्शाया जाएगा। पूजा-अर्चना के बाद नंदा की डोलियों को कैलाश के लिए विदा किया गया।

इस मौके पर महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, स्कूली बच्चों के साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा मां नंदा के गीतों व नृत्यों को प्रस्तुत किया गया। मां नंदा की कैलाश विदाई पर स्थानीय महिलाओं के आंखों में अपनी धियाणी की विदाई का दर्द साफ झलक रहा था। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नी शाह, प्रमुख घाट कर्ण सिंह नेेगी आदि मौजूद रहे।